Home Haryana News 100 गज का मकान, 6000 पेंशन, फ्री बिजली… हरियाणा में कांग्रेस की 7 गारंटी

100 गज का मकान, 6000 पेंशन, फ्री बिजली… हरियाणा में कांग्रेस की 7 गारंटी

100 गज का मकान, 6000 पेंशन, फ्री बिजली… हरियाणा में कांग्रेस की 7 गारंटी

चंडीगढ़ः हरियाणा विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. उम्मीदवारों के ऐलान और नामांकन के बाद अब चुनावी वादों का सिलसिला भी शुरू हो गया है. इसी कड़ी में बुधवार को कांग्रेस पार्टी ने गारंटी पत्र जारी किया है. जिसमें पेंशन से लेकर फ्री बिजली, घर और इलाज का वादा किया गया है. साथ ही एमएसपी को लेकर भी कांग्रेस पार्टी ने वादा किया है. कांग्रेस ने 7 गारंटी का पत्र जारी किया है.

कांग्रेस पार्टी ने अपने गारंटी पत्र में कुल 7 गारंटी दिए हैं.
1- हर परिवार की खुशहाली
300 यूनिट तक मुफ्त बिजली
25 लाख तक मुफ्त इलाज

2- महिलाओं को शक्ति
2000 रुपये हर महीने महिलाओं को मिलेंगे
500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा

3-युवाओं को सुरक्षित भविष्य
-2 लाख खाली पोस्ट पर भर्ती
ड्रग फ्री हरियाणा का प्रयास

4-सामाजिक सुरक्षा बल
6000 बुजुर्गों को पेंशन
6000 दिव्यांगों को पेंशन
6000 विधवाओं को पेंशन
ओल्ड पेंशन स्कीम फिर से होगा लागू

5-पिछड़ों को अधिकारी
जातीय गणना
कृमि लेयर की सीमा 10 लाख

6-किसानों की समृद्धि
एमएसपी की कानूनी गारंटी
तत्काल फसल मुआवजा

7-गरीबों को छत
100 गज प्लाट
साढ़े तीन लाख में 2 कमरों का घर

Tags: Haryana election 2024

source

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
MENU