Home Haryana News जींद में प्राइवेट क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग की रेड:क्लीनिक को लगाई सील, दवाईयों और रिकार्ड खंगाला, डाक्टर की डिग्री को लिया

जींद में प्राइवेट क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग की रेड:क्लीनिक को लगाई सील, दवाईयों और रिकार्ड खंगाला, डाक्टर की डिग्री को लिया

जींद में प्राइवेट क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग की रेड:क्लीनिक को लगाई सील, दवाईयों और रिकार्ड खंगाला, डाक्टर की डिग्री को लिया

क्लीनिक पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम।

हरियाणा में जींद के सफीदों में पुरानी चुंगी स्थित एक प्राइवेट क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को रेड की। टीम में कार्यकारी एसएमओ डा. प्रतीक गौरा, डा. विकास रेढू, हेल्थ इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह, आईए रविंद्र कुमार व स्वास्थ्य कर्मचारी अमित रं

.

इस दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर व्यापक पुलिस बल तैनात रहा। टीम ने क्लीनिक में रखी दवाईयों और रिकार्ड को खंगाला। जांच-पड़ताल के बाद टीम ने वहां रखी दवाईयों को जब्त कर लिया तथा क्लीनिक को बाहर से सील कर दिया है।

टीम का नेतृत्व कर रहे कार्यकारी एसएमओ डा. प्रतीक गौरा ने बताया कि सिविल सर्जन के आदेशानुसार इस क्लीनिक की जांच की गई थी। क्लीनिक से दवाईयों व डिग्री को जांच के लिए ले लिया गया है। जांच के उपरांत आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

जींद में क्लीनिक पर जांच पड़ताल करते स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी।

जींद में क्लीनिक पर जांच पड़ताल करते स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी।

35 सालों से चला रहे क्लीनिक : डा. सुभाष

वहीं, क्लीनिक के संचालक डा. सुभाष थरेजा ने कहा कि वे पिछले 35 सालों से क्लीनिक चला रहे है। स्वास्थ्य विभाग की टीम एकदम से पहुंची और बिना कुछ बताए जांच शुरू कर दी। जांच में उनके क्लीनिक से कोई एमपीटी कीट या कोई नशीली दवाईयां नहीं मिली हैं। जो दवाईयां वें साथ लेकर गए, उसका कोई रिकार्ड उनको नहीं दिया गया है और न ही किसी कागज पर उनके साइन करवाए हैं। टीम ने उनसे रजिस्ट्रेशन मांगा था जोकि उसने उनको दे दिया है। उन्हें तो ऐसा लगता है कि किसी राजनीतिक स्टंट के तहत उनके साथ ऐसा किया गया है।

source

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
MENU