गोहाना. हरियाणा के गोहाना में कार ड्राइवर नरेंद्र की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. प्रेम प्रसंग के चलते कार चालक की हत्या की गई थी. पुलिस ने सवा महीने बाद गांव के ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार व्यक्ति के 3 बच्चों की मां (ड्राइवर की पत्नी) के साथ अवैध संबंध थे. महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को जिंदा जलवा दिया. ब्लाइंड मर्डर में महिला को जेल भेज दिया गया है. वहीं गिरफ्तार सतपाल निवासी बिचपडी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया है.
गोहाना क्षेत्र के गांव बिचपड़ी निवासी अनिरुद्ध ने 30 सितंबर को पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका चचेरा भाई नरेंद्र (38) करीब एक साल से कवल किशोर के पास ड्राइवर का काम करता था, मगर आज रात वह घर नहीं लौटा और उसका फोन नंबर भी बंद था. बाद में उसे सूचना मिली कि बुटाना माइनर की पटरी पर नए जींद-गोहाना ग्रीन फील्ड हाईवे के पास एक कार खड़ी है. कार की पिछली सीट पर एक व्यक्ति जलकर मृत पड़ा है.
कार में पिछली सीट पर जली हालत में पड़ा नरेंद्र का शव कंकाल में बदल गया था. अनिरुद्ध ने बताया कि सूचना मिलने पर वह अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंचा. उसने और उसके परिजनों ने देखा कि कार नंबर HR76E-8162 जलकर राख हो चुकी थी. कार के अंदर पिछली सीट के बाईं ओर एक शव अधजली हालत में पड़ा था. उसे शक है कि किसी ने उसके भाई नरेंद्र की हत्या कर शव को स्विफ्ट डिजायर कार में डालकर आग लगा दी. कार में जला हुआ मोबाइल फोन भी मिला. कार की नंबर प्लेट से शव की पहचान हो सकी.
ब्लाइंड मर्डर की छानबीन में लगी पुलिस को मृतक नरेंद्र की पत्नी पर शक हुआ. पुलिस ने जब उसको निशाने पर लेकर आगे छानबीन की तो पूरा मामला खुल गया. सामने आया कि बिचपड़ी गांव के ही रहने वाले सतपाल के कार ड्राइवर नरेंद्र की पत्नी से अवैध संबंध थे. नरेंद्र को इसका पता चल गया तो सतपाल ने अपनी प्रेमिका (नरेंद्र की पत्नी) के साथ मिल कर उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया.
जानकारी के मुताबिक नरेंद्र नशा करने का आदी था. 29 सितंबर को योजना बनाकर सतपाल ने उसे शराब पीने के बहाने बुला लिया. उसे नशे में कोई दवा पिलाकर बेहोश कर दिया. इसके बाद उसे कार में पीछे की सीट पर डालकर आग लगा दी. इसमें जलने से नरेंद्र की मौत हो गई. उसका चेहरा भी पूरी तरह से जल गया था. बताया गया है कि पति की हत्या में गिरफ्तार महिला 3 बच्चों की मां है. इनमें एक बेटा और 2 बेटियां है.
उसने परिजनों को बताया था कि रात को करीब 11 बजे नरेंद्र का उसके पास फोन आया था. कहा था कि खाना बना देना, वह गोहाना से निकल चुका है. उसके बाद संपर्क नहीं हो सका. सुबह कार में उसका शव जली हालत में मिला. थाना सदर गोहाना की अनुसंधान टीम में नियुक्त एसआई रमेश ने पुलिस टीम के साथ घटना में संलिप्त दोनों आरोपियों सतपाल और नरेंद्र की पत्नी को गिरफ्तार किया है. पुलिस रिमांड पर लेकर सतपाल से पूछताछ कर रही है.
Tags: Haryana news, Sonipat news
FIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 23:10 IST
Leave a Reply