पशु व्यापारी शकील वारदात की जानकारी देते हुए।
हरियाणा में करनाल में नगला-बीबीपुर जाटान रोड पर एक पशु व्यापारी के साथ दिनदहाड़े पिस्तौल के बल पर 1 लाख 15 हजार रुपए लूट लिए। बदमाश ने बाइक पर लिफ्ट लेकर वारदात को अंजाम दिया है। सूचना मिलते ही कुंजपुरा पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस फिलहाल मामले की ज
.
जानकारी के अनुसार यूपी के जिला सहारनपुर के लखनौती गांव का शकील पशु व्यापारी है। शनिवार को वह अपनी स्पलेंडर बाइक पर सवार होकर अपने गांव से कुरूक्षेत्र जा रहा था। उसने किसी व्यक्ति से ब्याज पर पैसे लिए थे। वही पैसे लौटाने के लिए वह जा रहा था। उसके भतीजे फरमान कुरैशी ने बताया कि शकील जैसे ही नगला के पास पहुंचा तो उसे किसी युवक ने लिफ्ट के लिए हाथ दिया और बीबीपुर तक लिफ्ट देने के लिए कहा।
वारदात की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस।
जंगल की तरफ घुमा दी बाइक
कुरैशी ने बताया कि उसके चाचा ने युवक को बाइक पर बैठा लिया। नगला-बीबीपुर जाटान के बीच जंगलों के पास जाते ही पीछे बैठे युवक ने शकील की कमर में पिस्तौल लगा दी और उसे जंगल में एक कच्ची सड़क पर बाइक ले जाने के लिए कहा। जिसके बाद बाइक कच्चे और सुनसान रास्ते पर खड़ी करवा ली। युवक ने 1 लाख 15 हजार रुपए लूट लिए और मौके से फरार हो गया।
पशुओं का व्यापार करता है
पीड़ित शकील ने पुलिस को बताया कि वह पशुओं की खरीद फरोख्त का काम करता है और व्यापार के सिलसिले में अक्सर इधर उधर जाता रहता है। वह आज भी कुरूक्षेत्र अपने काम से जा रहा था तो रास्ते में युवक ने लिफ्ट मांगी और लूट की वारदात को अंजाम दिया। युवक ने सफेद रंग का कुर्ता पाजामा और लाल रंग का गमछा डाल रखा था।
कुंजपुरा थाना के एसएचओ महाबीर सिंह का कहना है कि पशु व्यापारी शकील से 1 लाख 15 हजार की लूट की जानकारी मिली है। पीड़ित से पूछताछ की जा रही है। मामला कुछ संदिग्ध सा भी लग रहा है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है और हर एंगल से पड़ताल करने के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Leave a Reply