चंडीगढ़/हरिद्वार. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उत्तराखंड के हरिद्वार दौरे में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बटेंगे तो कटेंगे नापरे पर प्रतिक्रिया दी.हुए बड़ा बयान दिया. हरिद्वार में एक कार्यक्रम के लिए पहुंचे सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि देश की अखंडता के लिए सभी को सचेत होने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि भारत 1947 में बंटा है, जब बांग्लादेश बना तब भी भारत बंटा है. नायब सिंह सैनी ने कहा कि देश की अखंडता के लिए जरूरी है कि हर व्यक्ति मजबूती से काम करें और देश को आगे बढ़ाए.
दरअसल, नायब सिंह सैनी शनिवार को हरिद्वार के भूपतवाला स्थित बाबा मोहनदास आश्रम में संत की जन्मजयंती कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे.
इस दौरान सीएम ने कहा कि बाबा मोहन दास आश्रम हरिद्वार में जालन्धर-जयपुर-हरिद्वार-कनाडा पीठाधीश श्री श्री 1008 योगीराज स्वामी मोहनदास जी महाराज के 105वें बोधोत्सव में जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. इस अवसर पर व्यास गद्दी पर विराजमान सोमां मां जी महाराज एवं उपस्थित भक्तजनों के साथ स्वामी मोहनदास महाराज जी के प्रकाश पर्व एवं गोपाष्टमी पर्व के अद्भुत संयोग पर हवन यज्ञ कर गौ माता की पूजा की. साधु-संतों का आशीर्वाद हरियाणा और हरियाणा के मेरे परिवारजनों पर बना रहे और गौ-माता के चरणों में प्रणाम और भगवान श्री कृष्ण से जगत कल्याण की प्रार्थना करता हूं.
FIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 13:06 IST
Leave a Reply