Home Haryana News हरियाणा में कांग्रेस कैंडिडेट को भाषण देने से रोका:जुगलान में पकड़ा घोड़ेला का हाथ, बोला- तुझे वोट दिया, तूने पर्ची पर साइन नहीं किए

हरियाणा में कांग्रेस कैंडिडेट को भाषण देने से रोका:जुगलान में पकड़ा घोड़ेला का हाथ, बोला- तुझे वोट दिया, तूने पर्ची पर साइन नहीं किए

हरियाणा में कांग्रेस कैंडिडेट को भाषण देने से रोका:जुगलान में पकड़ा घोड़ेला का हाथ, बोला- तुझे वोट दिया, तूने पर्ची पर साइन नहीं किए

हिसार की बरवाला विधानसभा सीट के तहत आते जुगलान गांव में कांग्रेस कैंडिडेट रामनिवास घोड़ेला का विरोध करते लोग।

हरियाणा में हिसार जिले की बरवाला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास घोड़ेला को विरोध का सामना करना पड़ा। घोड़ेला अपने हलके के जुगलान गांव में सभा को संबोधित करने गए थे। वहां पहुंचने के बाद घोड़ेला जैसे ही बोलने लगे, एक व्यक्ति उनके

.

इसके बाद कार्यक्रम में गरमा-गरमी हो गई। घोड़ेला के साथ आए उनके समर्थक भी नारेबाजी करने लगे। कुछ देर तक हंगामा चलता रहा। इसके बाद जब माहौल शांत हुआ तो घोड़ेला अपनी बात कहकर गांव से निकल गए। गांव जुगलान में विरोध करने वाले व्यक्ति का नाम राजकुमार जागलान है।

घोड़ेला का विरोध करने वाले जुगलान गांव के राजकुमार जागलान का कहना था कि पिछली बार (वर्ष 2009 में) जब रामनिवास घोड़ेला ने बरवाला सीट से चुनाव लड़ा तो उन्होंने बड़े-बड़े वादे किए थे। उस समय पूरे गांव ने उन्हें एकतरफा वोट दिए थे लेकिन जीतने के बाद घोड़ेला ने गांव की तरफ देखा तक नहीं।

राजकुमार ने आरोप लगाया कि घोड़ेला ने विधायक रहते हुए अपने सिर्फ 5-6 समर्थकों का काम किया, बाकि किसी का कोई काम नहीं करवाया।

बरवाला एरिया का बड़ा गांव हैं जुगलान जुगलान बरवाला विधानसभा हलके के बड़े गांवों में से एक है। यहां तकरीबन 4300 वोट हैं। राजकुमार और अन्य गांववालों ने दावा किया कि इस बार पूरा गांव घोड़ेला के विरोध में खड़ा है। वर्ष 2009 में जीतकर जब वह यहां से विधायक बने तो उन्होंने जीतने के बाद गांव के किसी व्यक्ति का कोई काम नहीं करवाया। इसकी वजह से गांववाले उनसे नाराज हैं। इस बार कांग्रेस का टिकट मिलने के बाद, गुरुवार को जब वह वोट मांगने के लिए फिर से गांव में पहुंचे तो ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया।

ये सीट आजतक नहीं जीत पाई BJP बरवाला सीट पर इस बार मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा में है। बरवाला ऐसी सीट है जहां BJP आज तक जीत हासिल नहीं कर पाई। इतिहास बदलने के लिए भाजपा इस बार नई रणनीति के साथ मैदान में उतरी है। इसके लिए पार्टी ने नलवा से पिछले दो चुनाव जीत चुके रणबीर गंगवा को इस बार बरवाला सीट से उतारा है। इनेलो ने इस सीट से समाजसेवी संजना सातरोड को टिकट दिया है।

source

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
MENU