Home Haryana News नारनौंद में चोरी के केस में एक गिरफ्तार:सरिया व वारदात में प्रयोग बाइक बरामद; कोर्ट ने जेल भेजा

नारनौंद में चोरी के केस में एक गिरफ्तार:सरिया व वारदात में प्रयोग बाइक बरामद; कोर्ट ने जेल भेजा

नारनौंद में चोरी के केस में एक गिरफ्तार:सरिया व वारदात में प्रयोग बाइक बरामद; कोर्ट ने जेल भेजा

हिसार जिले के नारनौंद में पुलिस ने चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी पहचान जींद जिले के बुडायन निवासी अंकुश खान के रूप में हुई है। पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

.

पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किया गया सरिया व वारदात में प्रयोग की गई बाइक को बरामद कर लिया है। हेड कॉन्स्टेबल संदीप कुमार ने बताया कि राखी शाहपुर गांव के सरपंच मनीष कुमार के अनुसार गांव राखी बाराहा खाप का चबूतरा निर्माणाधीन है।

लोहे के सरिया चुराकर हो गया था फरार

जिसमें अब फिलहाल चिनाई का काम रुका हुआ है। इसमें काफी लोहा व अन्य निर्माण सामग्री पड़ी हुई है। 18 सितंबर की शाम को एक युवक जींद जिले के बुडायन निवासी अंकुश खान एक सीमेंट के खाली कट्टे में लोहे के सरिया के टुकडे बांधकर भाग गया।

सरपंच ने पहचान लिया था

उन्होंने से अच्छी तरह देखकर पहचान लिया, जो पहले भी गांव राखी शाहपुर मे अक्सर आता जाता रहता है। शिकायत के आधार पर नारनौंद थाना पुलिस ने गांव राखी शाहपुर के सरपंच मनीष कुमार की शिकायत पर बुडायन निवासी अंकुश खान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

source

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
MENU