Home Haryana News IAS की नौकरी में जमकर कमाया पैसा, घर में मिला हीरे का भंडार, कब पास की UPSC?

IAS की नौकरी में जमकर कमाया पैसा, घर में मिला हीरे का भंडार, कब पास की UPSC?

IAS की नौकरी में जमकर कमाया पैसा, घर में मिला हीरे का भंडार, कब पास की UPSC?

IAS Story: उत्‍तर प्रदेश कैडर के एक पूर्व आईएएस अफसर के घर हीरे का भंडार मिला है. यह खुलासा तब हुआ है, जब ईडी ने उनकी कोठी पर छापेमारी की. दरअसल, यह अफसर किसी जमाने में नोएडा डेवलपमेंट अथॉरिटी (Noida Development Authority)  के सीईओ (CEO) के पद पर तैनात थे. आइए जानते हैं कौन हैं ये पूर्व आईएएस अधिकारी जिन्‍होंने आईएएस की नौकरी में रहते अकूत दौलत बनाई.

क्‍या है पूरा मामला
दरअसल लोटस 300 प्रोजेक्‍ट मामले में ईडी ने देश भर में कई जगहों पर छापेमारी की. यह 300 करोड़ का घोटाला था. ईडी ने इस मामले में दिल्‍ली के अलावा नोएडा, मेरठ और चंडीगढ़ में छापा मारा. इसी दौरान नोएडा अथॉरिटी के पूर्व सीईओ रिटायर्ड आईएएस मोहिंदर सिंह के चंडीगढ़ स्थित कोठी पर भी ईडी ने छापेमारी की. ईडी के अधिकारी तक चौंक गए, जब रिटायर्ड आईएएस मोहिंदर सिंह के घर में हीरों का भंडार मिला. इनकी कीमत लगभग 12 करोड़ रुपये बताई जा रही है. यही नहीं यहां से तकरीबन 7 करोड़ का सोना भी बरामद किया गया.

IPL प्‍लेयर्स से महंगी होती है वकीलों की दलील, कौन लेता है एक सुनवाई की 16 लाख फीस, बनाई करोड़ों की दौलत

कौन हैं ये रिटायर्ड आईएएस अफसर
जिस रिटायर्ड आईएएस अधिकारी मोनिंदर सिंह के घर ईडी का छापा पड़ा है. वह उत्‍तर प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. उन्‍होंने 1977 में यूपीएससी परीक्षा पास की और 1978 बैच के आईएएस अधिकारी बने. वह 31 जुलाई 2012 में रिटायर हुए. रिटारमेंट से पहले मोनिंदर सिंह की गिनती उत्‍तर प्रदेश के ताकतवर अफसरों में की जाती थी. मायावती शासन में उनकी तू-ती बोलती थी. यही कारण था कि उन्‍हें एक समय में नोएडा डेवलपमेंट अथॉरिटी का सीईओ बनाया गया था. इसके अलावा वह तीनों विकास प्राधिकरणों के भी चेयरमैन रहे थे. मोनिंदर सिंह का नाम सुपरटेक और आम्रपाली बिल्‍डर घोटाले मामले में सामने आया था. सुपरटेक के विवादित ट्विन टावर मामले में नोएडा प्राधिकरण के 11 अधिकारियों को दोषी पाया गया था, जिसमें मोनिंदर सिंह का भी नाम था. इस मामले में कुल 26 अधिकारियों पर आरोप हैं, जिनमें से 20 अधिकारी रिटायर हो चुके हैं.

किस DM पर नाराज हो गए मंत्रीजी, दे डाली नसीहत, IIT से किया बीटेक, फिर बने IAS

Tags: IAS exam, IAS Officer, Noida Authority, Noida news, UP news, UPSC, Upsc exam, UPSC Exams, Upsc topper

source

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
MENU