Home Haryana News रोहतक एमडीयू में इंटर कॉलेज क्रॉस कंट्री कंपटीशन:पुरुषों में CRA कॉलेज सोनीपत बना विजेता, महिला वर्ग में टीकाराम कॉलेज ने लहराया परचम

रोहतक एमडीयू में इंटर कॉलेज क्रॉस कंट्री कंपटीशन:पुरुषों में CRA कॉलेज सोनीपत बना विजेता, महिला वर्ग में टीकाराम कॉलेज ने लहराया परचम

रोहतक एमडीयू में इंटर कॉलेज क्रॉस कंट्री कंपटीशन:पुरुषों में CRA कॉलेज सोनीपत बना विजेता, महिला वर्ग में टीकाराम कॉलेज ने लहराया परचम

एमडीयू में आयोजित क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में भाग लेते हुए खिलाड़ी

रोहतक स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के खेल परिसर में आयोजित इंटर कालेज क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में सीआरए कॉलेज सोनीपत तथा महिला वर्ग में टीकाराम गर्ल्स कालेज सोनीपत विजेता बना। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने बतौर मुख्यातिथि हरी झंडी द

.

इंटर कॉलेज क्रॉस कंट्री पुरुष प्रतियोगिता में छोटू राम आर्य कॉलेज सोनीपत की टीम प्रथम, जाट कॉलेज रोहतक की टीम ने दूसरा तथा एसजेके कॉलेज कलानौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इंटर कालेज क्रॉस कंट्री महिला प्रतियोगिता में टीकाराम पीजी गर्ल्स कालेज सोनीपत की टीम ने प्रथम, एमकेजेके कालेज रोहतक की टीम ने दूसरा तथा कन्या महाविद्यालय खरखौदा की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

एमडीयू में आयोजित खेल प्रतियोगिता में विजेताओं को सम्मानित करते हुए कुलपति

एमडीयू में आयोजित खेल प्रतियोगिता में विजेताओं को सम्मानित करते हुए कुलपति

सोनीपत सीआरए कॉलेज का अंकित व्यक्तिगत इवेंट में प्रथम व्यक्तिगत इवेंट में पुरुष वर्ग में सीआरए कालेज सोनीपत के अंकित ने प्रथम, वीएसकेटी सोनीपत के अवकाश ने दूसरा तथा सीआरए कालेज सोनीपत के विनय ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में टीकाराम गर्ल्स कालेज सोनीपत की अंकिता ने प्रथम, राजकीय महाविद्यालय बादली की अंकिता ने दूसरा तथा पंडित नेकी राम राजकीय महाविद्यालय रोहतक की काफी ने तीसरा स्थान हासिल किया। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने विजयी टीमों को ट्रॉफी एवं मेडल देकर सम्मानित किया।

सफलता के लिए कड़ी मेहनत ही विकल्प कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि सफलता प्राप्ति का एकमात्र विकल्प कड़ी मेहनत है। सफलता प्राप्ति के लिए विद्यार्थी निरंतर मेहनत करें। निश्चय दृढ़ हो तो असफलताएं मायने नहीं रखती, ऐसा कुलपति का कहना था। कुलपति ने कहा कि देश में खेल के क्षेत्र में हरियाणा आगे है और हरियाणा में खेलों में एमडीयू आगे है। एमडीयू के खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप डेवलप किया जा रहा है।

source

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
MENU