Home Haryana News इसराना में भूपेंद्र हुड्डा का बीजेपी पर हमला:संकल्प पत्र को बताया झूठ का पिटारा; बोले- हरियाणा में चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल

इसराना में भूपेंद्र हुड्डा का बीजेपी पर हमला:संकल्प पत्र को बताया झूठ का पिटारा; बोले- हरियाणा में चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल

इसराना में भूपेंद्र हुड्डा का बीजेपी पर हमला:संकल्प पत्र को बताया झूठ का पिटारा; बोले- हरियाणा में चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल

कवि गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा।

पानीपत में आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जन आशीर्वाद यात्रा के तहत कई रैली को संबोधित किया। भूपेंद्र हुड्डा हलका इसराना के गांव कवि में पहुंचे। उन्होंने आज बीजेपी पर जमकर हमला बोला और कहां की बीजेपी झूठ का पिटारा है। ऐसा ही इनका घोषणा

.

हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार ने हरियाणा को अपराध और बेरोजगारी में नंबर वन बना दिया है। नशे का कारोबार जोरों से चल रहा है। आज युवा नशे की तरफ बढ़ रहा है। रोजगार नहीं होने के कारण बाहर दूसरे देशों की ओर जा रहा है।

चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल

उन्होंने कहा कि चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर सबसे पहले बुजुर्गों का सम्मान किया जाएगा। बुजुर्गों को सम्मान के तौर पर 6 हजार पेंशन तुरंत प्रभाव से दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हर ग्रहणी को घर खर्च के लिए दो सौ रूपए माहवार दिया जाएगा। हर गरीब व्यक्ति को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी।

हुड्डा ने कांग्रेस के वादे गिनाए

उन्होंने बताया कि कांग्रेस के टाइम में सोशल वर्ग गज के प्लांट दिए गए थे। आगे भी जो व्यक्ति गरीबी रेखा में होगा और पत्र होगा तो उसको प्लाट उपलब्ध कराया जाएगा। कच्ची कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा ओल्ड पेंशन स्कीम को पूरी तरह लागू किया जाएगा। युवाओं का मान सम्मान रखा जाएगा और पुरानी स्कीम पदक पद पाऔ की स्कीम को दोबारा चालू किया जाएगा।

इस अवसर पर हल्का इसराना से उम्मीदवार बलबीर वाल्मीकि, बलवान बाल्मीकि, रंजीत रोड, शिलक जागलान, महावीर जी डिडवाडी, जयवीर हुड्डा, सहीत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

source

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
MENU