Home Business अगस्त में इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 60.4% हुई:टोटल डोमेस्टिक यात्रियों की संख्या बढ़कर 1.31 करोड़ हुई, अकासा एयर सबसे पंक्चुअल एयरलाइन

अगस्त में इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 60.4% हुई:टोटल डोमेस्टिक यात्रियों की संख्या बढ़कर 1.31 करोड़ हुई, अकासा एयर सबसे पंक्चुअल एयरलाइन

  • Hindi News
  • Business
  • IndiGo Spicejet Share Price; Domestic Aviation Traffic August 2024 Data | Akasa Air

मुंबई2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो का मार्केट शेयर जुलाई की तुलना में 0.4% बढ़कर अगस्त में 60.4% पहुंच गया। वहीं स्पाइस जेट हिस्सेदारी में गिरावट आई है। उधर, अकासा एयर सबसे ऑन-टाइम एयरलाइन रही, इसकी 71.2% फ्लाइट्स ने समय पर उड़ान भरीं।

अगस्त में डोमेस्टिक एयरलाइन्स से 1.31 करोड़ लोगों ने यात्रा की। पिछले साल के मुकाबले यह 5.7% ज्यादा है। अगस्त 2023 में यह आंकड़ा 1.24 करोड़ था। वहीं जुलाई 2024 में यह 1.29 करोड़ था। यानी सालाना और मंथली बेसिस पर इसमें बढ़ोतरी हुई है।

इंडिगो से अगस्त में 81.90 लाख लोगों ने यात्रा की

इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी जुलाई में 62.0% थी जो अगस्त में बढ़कर 62.4% पर पहुंच गई। एयरलाइन से इस दौरान 81.90 लाख लोगों ने यात्रा की। वहीं, AIX कनेक्ट की हिस्सेदारी 4.5% से कम होकर 4.4% और स्पाइस जेट की हिस्सेदारी 3.1% से घटकर 2.3% पर आ गई है।

ऑन टाइम परफॉर्मेंस के मामले में अकासा एयर पहले नंबर पर

अकासा एयर का चार मेट्रो एयरपोर्ट – नई दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद और मुंबई में 71.2% का ऑन टाइम परफॉर्मेंस रहा। विस्तारा और एअर इंडिया एक्सप्रेस (AIX कनेक्ट) दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे, उसके बाद इंडिगो रही।

टेक्निकल कारणों से 45.1% फ्लाइट्स कैंसिल हुईं

डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) के डेटा के अनुसार पिछले महीने उड़ान में देरी से 1,79,744 यात्री प्रभावित हुए और एयरलाइनों ने पैसेंजर सर्विस पर करीब 2.44 करोड़ रुपए खर्च किए। अगस्त में फ्लाइट कैंसिलेशन से 38,599 यात्री प्रभावित हुए, जिससे एयरलाइन्स को कंपनसेशन के तौर पर करीब 1.14 करोड़ रुपए देने पड़े।

फ्लाइट कैंसिल होने के कारणों में सबसे बड़ा कारण टेक्निकल रहा इसके चलते 45.1% फ्लाइट्स कैंसिल हुईं। वहीं मौसम में खराबी के कारण 22.2% और ऑपरेशनल कारणों से 12.1% फ्लाइट्स कैंसिल हुईं। अगस्त में मिसलेनियस कारणों से 19.9% फ्लाइट्स कैंसिल हुईं।

source

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »