Home Haryana News Success Story: कभी नहीं थे पैसे, ऐसी चमकी किस्‍मत, मिल गई 100 करोड़ की नौकरी

Success Story: कभी नहीं थे पैसे, ऐसी चमकी किस्‍मत, मिल गई 100 करोड़ की नौकरी

Success Story: कभी नहीं थे पैसे, ऐसी चमकी किस्‍मत, मिल गई 100 करोड़ की नौकरी

Success Story, Parag Agrawal: ये कहानी उस शख्‍स की है, जिसने एक सामान्‍य परिवार से निकलकर बड़ा मुकाम बनाया. शुरूआती दिनों में काफी संघर्ष किया. पढ़ाई की, मेहनत की और दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई. एक दिन ऐसा भी आया, जब परिवार में पैसों की तंगी देखने वाले इंसान पर पैसों की बारिश हुई. उसे एक दो लाख या एक दो करोड़ नहीं, बल्कि सौ करोड़ की सैलेरी वाली नौकरी मिल गई, लेकिन बाद में उन्‍हें नौकरी से हाथ धोना पड़ा, जिसके बाद वह काफी चर्चा में रहे. अक्‍सर उनकी पत्‍नी भी चर्चा में रहती हैं. आइए जानते हैं कौन हैं उनकी पत्‍नी और क्‍या है उनकी पूरी कहानी…

किसकी है ये कहानी
यह कहानी है कभी ट्विटर का सीईओ रहे पराग अग्रवाल की. पराग अग्रवाल ने ट्विटर में दस सालों तक काम किया, जिसके बाद वह सीईओ की पोस्‍ट तक पहुंचे थे. भारतीय मूल के अमेरिकी इंजीनियर पराग अग्रवाल (Parag Agarwal) को 29 नवंबर 2021 को ट्विटर का नया सीईओ बनाया गया था. उस समय उनकी सैलेरी 100 करोड़ रूपए थी, लेकिन जैसे ही टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण किया. महीने भर के अंदर ही यहां फेर बदल होने लगे. ऐसे में उन्‍होंने ट्विटर के टॉप मैनेजमेंट को हटा दिया, इसमें पराग अगवाल भी शामिल थे.

कहां के रहने वाले हैं पराग
ट्विटर के पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल राजस्थान के बाड़मेर के रहने वाले हैं. उनका जन्‍म 21 मई 1984 में हुआ था. पराग के पिता राम गोपाल अग्रवाल BARC में काम करते थे. जहां से वह वर्ष 2011 में रिटायर हुए. उनकी मां शशि प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थीं. वह भी रिटायर हो चुकी हैं. पराग के परिवार में उनकी बहन कुणाल वाशिंगटन यूनिवर्सिटी में बतौर फैकल्‍टी मेंबर कार्यरत हैं. पराग के माता पिता मुंबई के थाणे में रहते हैं.

अच्‍छी नहीं थी आर्थिक स्‍थिति
पराग अग्रवाल के परिवार की स्‍थिति बहुत अच्‍छी नहीं थी. उनके एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनके पिता राम गोपाल अग्रवाल की माली हालत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पराग के जन्‍म के समय उन्‍हें अपनी पत्‍नी को डिलेवरी के लिए उनके माता पिता के पास भेजना पड़ा. जहां के जेएलएन अस्‍पताल में पराग का जन्‍म हुआ. उनका परिवार किराए के मकान में रहता था. कभी पैसे के लिए मोहताज उनके परिवार वालों को क्‍या पता था कि इस बच्‍चे की किस्‍मत एक दिन ऐसी पलटेगी कि उसे 100 करोड़ रुपये की सैलेरी वाली नौकरी मिल जाएगी.  पराग की नेट वर्थ आज 1.5 मिलियन डॉलर है.

पराग ने कहां से की पढ़ाई
पराग अग्रवाल ने आईआईटी बाम्‍बे (IIT Bombay) से वर्ष 2005 में बीटेक (B.tech) किया. इसके बाद उन्‍होंने अमेरिका की स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कंप्‍यूटर साइंस में पीएचडी (PHD) किया है. उन्‍होंने अपने करियर की शुरूआत माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च (Microsft Research) और याहू (Yahoo) में इंटर्नशिप से की. वर्ष 2011 में वह ट्विटर (Twitter) के साथ सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में जुड़ गए. इसके बाद वर्ष 2017 में उन्‍हें चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) बनाया गया. पराग को वर्ष 2021 में ट्विटर का सीईओ की जिम्‍मेदारी दी गई. ट्विटर से नौकरी से निकाले जाने के बाद उन्‍हें ट्विटर से सर्वरेंस पे के तौर पर 400 करोड़ रुपये मिलने थे, लेकिन उन्हें यह रकम नहीं मिली. इसके बाद उन्‍होंने अपनी आईटी कंपनी खड़ी की और लगभग 250 करोड़ रुपये का फंड भी जुटा लिया.

कौन हैं पराग की पत्‍नी
विनिता अग्रवाल आंद्रेसेन होरोविट्ज़ (Andreessen Horowitz)में जनरल पार्टनर हैं. यह एक अमेरिकी वेंचर कैपिटल फर्म है. विनिता अग्रवाल ने एलन मस्‍क की ट्विटर टेकओवर डील में 40 करोड़ डॉलर लगाने की पेशकश भी की थी. उनकी और पराग अग्रवाल की शादी वर्ष 2016 में जयपुर के मशहूर आंबेर विलास में हुई थी. दोनों का एक बेटा है. पराग और विनिता अमेरिका में ही रहते हैं.

विनिता से कहां से की है पढ़ाई
पराग अग्रवाल की पत्‍नी विनीता अग्रवाल ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से बॉयोफिजिक्स में बीएस किया है. इसके अलावा उन्‍होंने हार्वर्ड मेडिकल स्कूल/मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT)से एमडी व पीएचडी की डिग्री की. वह स्‍टैनफोर्ड में एक असिस्‍टेंट क्‍लीनिकल प्रोफेसर के रूप में भी कार्य करती हैं. विनीता आंद्रेसेन होरोविट्ज़ (Andreessen Horowitz)से पहले हेल्थकेयर में कई सारे काम किए हैं. उन्‍होंने फिजीशियन, हेल्थटेक स्टार्टअप्स में ऑपरेटर, गूगल वेंचर्स लाइफ साइंसेज टीम में एक वेंचर इन्वेस्टर भी रही हैं. वह कायरूस में भी एक डेटा साइंटिस्ट रही हैं.

Tags: IIT Bombay, Jobs, Jobs news, Parag Agarwal, Success Story, Twitter Account, Twitter India

source

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
MENU