भिवानी के लोहारू में संबोधन खत्म होने के बाद पूर्व मंत्री जेपी दलाल ने अमित शाह को बाजरे का गुच्छा (सिट्टा) देकर सम्मानित किया।
हरियाणा चुनाव में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक ही दिन में 2 रैलियां की। पहली रैली भिवानी के लोहारू में हुई। जिसमें उन्होंने 24 मिनट का भाषण दिया। दूसरी रैली फरीदाबाद में हुई। जहां 10 मिनट में भाषण निपटा दिया।
.
अमित शाह के फोकस पर किसान, जवान और खिलाड़ी रहे। भिवानी में शाह ने कहा- हरियाणा छोटा सा प्रदेश है लेकिन पूरा देश 3 बातों के लिए याद करता है। आजादी के बाद हर मोर्चे पर यहां के धाकड़ जवान गए। देश में खाद्यान्न का संकट पड़ा तो यहां के अन्नदाता किसान ने भंडार भरे। ओलिंपिक-पैरालिंपिक की मेडल लिस्ट में हरियाणा के धाकड़ खिलाड़ी सबसे ऊपर रहे।
शाह ने हरियाणा कांग्रेस के सबसे बड़े चेहरे पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा को टारगेट किया। शाह ने कहा- हुड्डा एंड कंपनी अफवाह फैला रही है। हुड्डा साहब 10 साल की लिस्ट लेकर फरीदाबाद चौक पर आ जाओ।
शाह ने कांग्रेस को गुटबाजी पर घेरा। शाह बोले- यहां कांग्रेस भाजपा के खिलाफ नहीं बल्कि हुड्डा कुमारी सैलजा के खिलाफ लड़ रहे हैं। हमारा सीएम चेहरा नायब सैनी है।
शाह ने राहुल गांधी को झूठ बोलने की मशीन कहा। शाह बोले- राहुल ने आरक्षण खत्म करने की बात कही। जम्मू कश्मीर में चुनाव जीते तो वे आतंकियों को रिहा कर देंगे।
4 ग्राफिक्स से जानिए सभा का सार…
अमित शाह की भिवानी रैली…
अमित शाह की फरीदाबाद रैली…
अमित शाह फरीदाबाद में रैली में भाषण देने पहुंचे। वहां उनका माइक सही से एडजस्ट नहीं हुआ था। जब वहां कर्मचारी इसे ठीक करने लगा तो 12 सेकेंड बाद अमित शाह कह उठे कि बस अब रहने दो।
ये खबर भी पढ़ें…
शाह बोले-हुड्डा एंड कंपनी अग्निवीर पर झूठ फैला रही है:चैलेंज दिया-लिस्ट लेकर फरीदाबाद चौक पर आओ, राहुल गांधी आतंकियों को छोड़ना चाहते हैं
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को हरियाणा में 2 रैलियां कीं। पहली भिवानी के लोहारू और दूसरी फरीदाबाद के सेक्टर 12 में की। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि हुड्डा एंड कंपनी अग्निवीर को लेकर झूठ फैला रही है। हम अग्निवीरों को 20 प्रतिशत आरक्षण दे रहे हैं। मैं ये गारंटी देता हूं कि कोई भी अग्निवीर बिना नौकरी के नहीं रहेगा (पूरी खबर पढ़ें)
Leave a Reply