Home Haryana News ‘एप्लीकेशन ऑफ क्लाउड कम्प्यूटिंग इन इंटर डिस्प्लेनरी फिल्डस’ विषय पर हुआ व्याख्यान

‘एप्लीकेशन ऑफ क्लाउड कम्प्यूटिंग इन इंटर डिस्प्लेनरी फिल्डस’ विषय पर हुआ व्याख्यान

‘एप्लीकेशन ऑफ क्लाउड कम्प्यूटिंग इन इंटर डिस्प्लेनरी फिल्डस’ विषय पर हुआ व्याख्यान

महेंद्रगढ़ | राव पहलाद सिंह कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, बलाना में इंजिनियर्स-डे पर विभिन्न तकनीकी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कर्नल देवानंद गुज्जर तथा कॉलेज के डॉयरेक्टर डॉ. महेश कुमार यादव मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्ष

.

कार्यक्रम के संयोजक प्रो. विशाल मित्तल तथा डॉ. रोजालीना दास ने बताया कि इंजिनियर्स-डे पर दस प्रकार के तकनीकी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिनमें मुख्य रुप से विशेषज्ञ व्याख्यान, वर्कशाप मास्टर, टेक्नीकल टंेजर हंट, सर्किट डिजाइन, टेक्नीकल पोस्टर मेकिंग, कैड डिजाइनर, टेक्नीकल आइडिया हंट, आंत्रप्रेनोर हंट, टेक्निकल प्रोइटंी, हंट द बग आदि रहे। कार्यक्रम का आरंभ शैलेंद्र, कारपोरेट टेंनर, सेटपा इनफोटेक द्वारा ‘एप्लीकेशन ऑफ क्लाउड कम्प्यूटिंग इन इंटर डिस्प्लेनरी फिल्डस’ विषय पर विशेषज्ञ व्याख्यान द्वारा हुआ। इस अवसर पर आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ.पवित्रा राव तथा सीईओ इंजि. मनीष राव ने भी सभी को इंजीनियर्स दिवस की बधाई दी।

कार्यक्रम के दौरान डॉ. ऋतु मोहन, डॉ. गुंदीप तंवर, डॉ. अंजू, डॉ. रविन्द्र ने जज की भूमिका निभाई। प्रो. विशाल मित्तल ने बताया कि इस बार इंजीनियर्स डे का थीम ‘इनावेटिंग फॉर ए सस्टेनेबल फ्यूचर’ है। जिसको ध्यान में रखते हुए सभी कार्यक्रम आयोजित किया गए। कार्यक्रम के समापन पर सभी विजेता छात्रों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर इंजीनियरिंग कॉलेज के विभागाध्यक्ष तथा शिक्षक उपस्थित रहे।

source

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
MENU