Home Haryana News कुमारी शैलजा के CM पद के दावे पर क्या बोले भूपेंद्र सिंह हुड्डा

कुमारी शैलजा के CM पद के दावे पर क्या बोले भूपेंद्र सिंह हुड्डा

कुमारी शैलजा के CM पद के दावे पर क्या बोले भूपेंद्र सिंह हुड्डा

चंडीगढ़. हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा News18 इंडिया के चौपाल प्रोग्राम में हिस्सा लेते हुए कहा कि मौजूदा बीजेपी सरकार ने काम नहीं किए हैं. कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है. पार्टी ने बेहतर उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. कुमारी शैलजा हमारी पार्टी की मेंबर है. मेरी बहन है. चुनाव होने के बाद जो भी एमएलए आएंगे, वही सीएम का चुनाव करेंगे.

चुनाव से कुछ समय पहले बीजेपी ने खट्टर को बदला. चेहरा बदलने से सरकार के खिलाफ गुस्सा कम नहीं होगा. अब हरियाणा की जनता बीजेपी की सरकार को बदलने जा रही है. ओपीएस पर हुड्डा ने कहा, ‘अगर हमें जीत मिली तो हम ओपीएस लाएंगे. हरियाणा में बहुत स्कोप है. हरियाणा और हिमाचल में बहुत अंतर है. बहुत सोच-समझकर फैसला किया गया है. ‘

विनेश फोगाट को गोल्ड मेडल मिलना चाहिए था : हुड्डा
खिलाड़ियों का समर्थन करने पर उन्होंने कहा, ‘हरियाणा सिर्फ तीन चीजों से जाना जाता है. जय जवान, जय किसान और जय पहलवान….देश में हर 10वां जवान हरियाणा से है. जब पहलवान धरने पर बैठे हुए थे और न्याय की मांग कर रहे थे, तब मैं वहां पर गया. खिलाड़ियों के साथ ज्यादती हुई, इसलिए मैंने उनका समर्थन किया. आगे भी करूंगा. खिलाड़ी कोई भी हो, वो किसी एक पार्टी का नहीं होता. विनेश फोगाट को गोल्ड मेडल मिलना चाहिए था. मैं महसूस करता हूं कि उनके साथ न्याय नहीं हुआ. मैंने तभी कहा था कि विनेश को राज्य सभा की सीट मिलनी चाहिए, ताकि सबको प्रोत्साहन मिले. मेरे पास बहुमत होता तो मैं यह जरूर करता.’

Akhilesh Yadav on CM Yogi : अखिलेश यादव ने साधा सीएम योगी पर निशाना, बोले- ‘योगी अगर योगी हैं तो..’

अगर सरकार आती है तो क्या किसानों को दिल्ली बॉर्डर तक जाने देंगे? इस सवाल के जवाब में हुड्डा ने कहा कि ‘शांति प्रिय धरना से आपत्ति नहीं है. किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए. जब तीन कानून आए थे तभी हमने कहा था कि ये कानून सही नहीं है. बाद में केंद्र सरकार ने कानून वापस ले लिए.’

बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा को टिकट मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘मुझे अपने परिवार पर गर्व है. अब यह नया प्रचलन हो गया है. प्रजातंत्र में किसी को आप थोप नहीं सकते. अगर बेटा काबिल होगा तो जरूर सफल होगा. पार्टी में सबको मौका मिलता है.’

Tags: Bhupendra Singh Hooda, Haryana news, News18 India Chaupal

source

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
MENU