Home Entertainment 'इमरजेंसी' पर कंगना रनौत के बेबाक बोल- 'भिंडरावाले आतंकवादी है'

'इमरजेंसी' पर कंगना रनौत के बेबाक बोल- 'भिंडरावाले आतंकवादी है'

नई दिल्ली: कंगना रनौत ‘न्यूज 18 हिंदी’ के बड़े इवेंट ‘चौपाल’ में मेहमान बनकर पहुंचीं, जहां उन्होंने अपनी अगली फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर खुलकर बात की, जो बीते दिनों अपने कॉन्टेंट के चलते विवादों से घिर गई थीं. नतीजतन, फिल्म थियेटरों में रिलीज नहीं हो पाई. एक तबके को फिल्म से इसलिए आपत्ति है, क्योंकि इसमें भिंडरावाले को आतंकवादी के तौर पर दिखाया गया है. एक्ट्रेस ने कहा कि अगर भिंडरावाले आतंकवादी है तो मेरी फिल्म रिलीज होनी चाहिए.’

‘इमरजेंसी’ 6 सितंबर को रिलीज होनी थी, मगर इसका ट्रेलर रिलीज होने के बाद कॉन्टेंट को लेकर विवाद खड़ा हो गया. कंगना रनौत को जान से मारने की धमकियां मिलने लगी थीं. नतीजतन, सेंसर बोर्ड ने इसमें 3 कट और 10 बदलाव किए. कंगना रनौत ने फिल्म पर कहा, ‘सेंसर सर्टिफिकेट मिला है, चार इतिहासकारों ने हमें सुपरवाइस किया है. कोई भी चीज गलत नहीं दिखाई गई है. बात सिर्फ एक ही चीज पर आ जाती है. भिंडरावाले एक महान लीडर है, धर्मात्मा है. मुझे धमकियां मिली. पंजाब 99 फीसदी जनता खालिस्तानी को आतंकवादी मानते हैं.’

‘इमरजेंसी’ के चलते कंगना रनौत को मिली रेप की धमकी
कंगना रनौत को फिल्म ‘इमरजेंसी’ की वजह से रेप की धमकियां मिलीं. एक्ट्रेस ने इस पर कहा, ‘आपत्ति चुनिंदा लोगों को है. 99 फीसदी लोग भिंडरावाले को आतंकवादी मानते हैं.’ जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या उन्हें परिवार ने ऐसी फिल्में बनाने से नहीं रोका, तो वे बोलीं कि अगर हम बच-बचकर कर जिंदगी जीते रहे, तो कब तक बचेंगे. मुझे यह उम्मीद नहीं थी कि भिंडरावाले को आतंकवादी दिखाने की वजह से धमकियां मिलेंगी.

FIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 20:06 IST

source

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
MENU