Home Haryana News असंध बसपा प्रत्याशी का गांवों में विरोध:प्रचार रिक्शा से उतारे झंडे, जेसीबी वापस भेजी, पुलिस की तैनाती में कार्यक्रम

असंध बसपा प्रत्याशी का गांवों में विरोध:प्रचार रिक्शा से उतारे झंडे, जेसीबी वापस भेजी, पुलिस की तैनाती में कार्यक्रम

असंध बसपा प्रत्याशी का गांवों में विरोध:प्रचार रिक्शा से उतारे झंडे, जेसीबी वापस भेजी, पुलिस की तैनाती में कार्यक्रम

हरियाणा के करनाल जिले के असंध क्षेत्र के गांव दनौली में लोगों ने बहुजन समाज पार्टी उम्मीदवार गोपाल राणा का विरोध हो गया। लोगों ने प्रचार की रिक्शा पर लगे झंडे को भी उतार दिया। वहीं प्रचार के लिए पहुंची जेसीबी पर कार्यक्रम करने को भी रोक दिया गया। पार

.

जेसीबी पर बैठाकर स्वागत करने का था प्लान

ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में बसपा प्रत्याशी गोपाल का शाम का कार्यक्रम था। जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्याशी का जेसीबी पर बैठाकर स्वागत करने का प्लान बनाया, लेकिन जब पार्टी प्रचार की रिक्शा गांव में पहुंची, तो एक पक्ष के व्यक्ति ने इसका विरोध किया। कहा कि इस तरह का कोई कार्यक्रम नहीं होने देंगे और पार्टी के झंडे भी उतार दिए। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

असंध हलके में प्रचार करते हुए गोपाल राणा।

असंध हलके में प्रचार करते हुए गोपाल राणा।

दो पक्षों में आमने सामने होने से तनाव

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करवाया। कार्यक्रम जेसीबी पर नही होने दिया। थाना प्रभारी राकेश कुमार ने कहा कि उनके पास एक मैसेज आया कि गांव दनौली में बसपा प्रत्याशी के कार्यक्रम का विरोध हो रहा है। गांव में दो पक्ष आमने सामने होने से तनाव हो सकता है। तनाव की स्थिति से बचने के लिए मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंचा। कार्यक्रम को पुलिस की मौजूदगी में सम्पन्न करवाया गया।

source

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
MENU