Home Business ऑल टाइम हाई पर शेयर बाजार:सेंसेक्स ने 83,184 और निफ्टी ने 25,445 का लेवल छुआ; एनर्जी, मेटल और ऑटो शेयर्स में तेजी

ऑल टाइम हाई पर शेयर बाजार:सेंसेक्स ने 83,184 और निफ्टी ने 25,445 का लेवल छुआ; एनर्जी, मेटल और ऑटो शेयर्स में तेजी

मुंबई51 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शेयर बाजार आज यानी 16 सितंबर को ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 83,184 और निफ्टी ने 25,445 का स्तर छुआ। फिलहाल सेंसेक्स 82,900 और निफ्टी 25,350 के स्तर पर फ्लैट कारोबार कर रहा है।

आज एनर्जी, मेटल, ऑटो और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा बढ़त देखने को मिल रही है। M&M और NTPC में 1% से ज्यादा की तेजी है। वहीं FMCG, फाइनेंशियल और IT शेयर्स में गिरावट देखने काे मिल रही है। बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर में 2% से ज्यादा की गिरावट।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शेयर 114% ऊपर लिस्ट बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, क्रॉस लिमिटेड और टॉलिन्स टायर्स लिमिटेड के शेयर आज स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हो गए हैं। बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर ₹150 पर लिस्ट हुआ, जो इश्यू प्राइस ₹70 से 114.29% ज्यादा है।

वहीं, क्रॉस लिमिटेड का शेयर BSE और NSE पर ₹240 के इश्यू प्राइस पर ही लिस्ट हुआ। जबकि, टॉलिन्स टायर्स का शेयर BSE पर ₹227 पर लिस्ट हुआ, जो इश्यू प्राइस ₹226 से 0.45% ज्यादा है। NSE पर टॉलिन्स टायर्स का शेयर इश्यू प्राइस से 0.9% ऊपर ₹228 पर लिस्ट हुआ।

जापान के निक्‍केई में 0.68% की गिरावट

  • एशियाई बाजार में जापान के निक्‍केई में 0.68%, हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग में 0.18% और चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.48% की गिरावट है। वहीं कोरिया का कोस्पी 0.13% चढ़ा है।
  • 13 सितंबर को अमेरिकी बाजार डाओ जोंस 0.72% चढ़कर 41,393 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 0.65% और S&P500 0.54% की बढ़त के साथ 5,626 पर बंद हुआ।

आज से ओपन हुए 2 कंपनियों के IPO शेयर मार्केट में लिस्टिंग के लिए आज (16 सितंबर) से 2 इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO ओपन हो गए हैं। इसमें आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड और नॉर्दर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड शामिल है। निवेशक दोनों IPO के लिए 19 सितंबर तक बोली लगा सकेंगे। 24 सितंबर को इन दोनों कंपनियों के शेयर्स की बाजार में लिस्टिंग होगी। पूरी खबर पढ़ें

शुक्रवार को बाजार में रही थी गिरावट इससे पहले बीते हफ्ते यानी 13 सितंबर (शुक्रवार) को सेंसेक्स 71 अंक की गिरावट के साथ 82,890 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 32 अंक की गिरावट रही थी, ये 25,356 के स्तर पर बंद हुआ था।

खबरें और भी हैं…

source

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
MENU