Home Haryana News हरियाणा में HSSC ने ग्रुप-D भर्ती रिजल्ट जारी किया:13,536 सरकारी नौकरियां मिलेंगी; 10 साल बाद JBT टीचर्स भी भर्ती होंगे, नोटिफिकेशन जारी

हरियाणा में HSSC ने ग्रुप-D भर्ती रिजल्ट जारी किया:13,536 सरकारी नौकरियां मिलेंगी; 10 साल बाद JBT टीचर्स भी भर्ती होंगे, नोटिफिकेशन जारी

हरियाणा में HSSC ने ग्रुप-D भर्ती रिजल्ट जारी किया:13,536 सरकारी नौकरियां मिलेंगी; 10 साल बाद JBT टीचर्स भी भर्ती होंगे, नोटिफिकेशन जारी

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने ग्रुप डी भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया है। 3770 से अधिक युवा पास हुए हैं। आयोग ने रिजल्ट कैटेगरी और रोल नंबर वार कट ऑफ जारी की है।

.

आयोग ने CET एग्जाम के आधार पर ग्रुप डी के 13536 पदों पर भर्ती निकाली थी। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 5 जून 2023 को जारी किया गया था। जिसके लिए आवेदन 6 जुलाई 2023 तक भरे गए थे।

इसका एग्जाम 21 और 22 अक्टूबर 2023 को हुआ था। जिसमें 13 लाख से ज्यादा युवाओं ने हिस्सा लिया था। जिसमें से आधे पदों पर भर्ती के लिए रिजल्ट 8 मार्च 2024 को घोषित कर दिया था। अब बाकी बचे हुए पदों पर भर्ती के लिए भी रिजल्ट जारी कर दिया गया है।

ग्रुप डी का रिजल्ट जारी होने के बाद सीएम नायब सैनी ने सोशल मीडिया X पर ट्वीट किया। उन्हों लिखा- भर्ती रोको गैंग की तमाम कोशिशों और बाधाओं को पार करते हुए ‘हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन’ का मेरिट पर युवाओं को धड़ाधड़ रोजगार देने का सिलसिला अनवरत जारी है।

आज 3770+ युवाओं का ग्रुप डी के लिए चयन हुआ है। योग्यता के आधार पर आप सब ने ये मंजिल हासिल की है।

हरियाणा के CM नायब सैनी ने कहा कि सरकार पारदर्शिता के साथ मेरिट पर सरकारी नौकरियां में भर्ती यूं ही करती रहेगी। युवा सिर्फ अपनी मेहनत, लगन और तैयारी पर ध्यान दें।

हरियाणा के CM नायब सैनी ने कहा कि सरकार पारदर्शिता के साथ मेरिट पर सरकारी नौकरियां में भर्ती यूं ही करती रहेगी। युवा सिर्फ अपनी मेहनत, लगन और तैयारी पर ध्यान दें।

इसलिए हुई देरी
ग्रुप डी के बचे हुए पदों का रिजल्ट जारी होने में देरी का कारण पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के केस को बताया जा रहा है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने 31 मई को सामाजिक-आर्थिक मापदंड के अंकों को 31 मई 2024 तक खत्म करने का फैसला सुनाया था, इसलिए राज्य सरकार ने करीब 300 नए पदों की सूची भेजी थी। शुक्रवार देर शाम से इन पदों को शामिल कर बचे हुए पदों का रिजल्ट जारी करने की कोशिश की जा रही थी। सभी तकनीकी दिक्कतों को दूर करने के बाद यह रिजल्ट जारी किया गया है।

जेबीटी टीचर की 10 साल बाद निकली भर्ती
वहीं हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने 1456 जेबीटी शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। जब से मौलिक शिक्षा विभाग ने पीआरटी पदों की भर्ती के लिए HSSC को अनुरोध पत्र भेजा था, तभी से जेबीटी के संभावित अभ्यर्थी विज्ञापन का इंतजार कर रहे थे।

आयोग ने सबसे पहले इन पदों के लिए विज्ञापन तैयार कर मौलिक शिक्षा विभाग को भेजा था। वहां से देरी होने पर सरकार ने एचटीईटी को आजीवन घोषित कर दिया, तो विज्ञापन में थोड़ा संशोधन करना पड़ा।

यह संशोधन मौलिक शिक्षा निदेशालय को भेजा गया, अब वहां फाइनल होने के बाद भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया। युवा जेबीटी पदों के लिए विज्ञापन का इंतजार इसलिए कर रहे थे, क्योंकि 10 साल के भीतर एक भी जेबीटी शिक्षक पद पर भर्ती नहीं हुई।

एमपीएचडब्ल्यू भर्ती अटकी
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने मल्टी परपज हेल्थ वर्कर (एमपीएचडब्ल्यू) पुरुष पदों पर भर्ती के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को अनुरोध पत्र भेजा था, लेकिन इस पद के लिए पात्र अभ्यर्थी विज्ञापन जारी होने का इंतजार कर रहे हैं।

हालांकि, इन पदों की भर्ती से संबंधित नियमों में संशोधन किया जाना था और विभाग ने अभी तक नियमों के लिए हरी झंडी नहीं दी है। इसलिए फिलहाल इन पदों के लिए विज्ञापन जारी होने की कोई संभावना नहीं है।

ग्रुप D भर्ती का पूरा रिजल्ट देखें…

source

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
MENU