Home Haryana News हरियाणा की सर्वखाप करेगी विनेश फोगाट का सम्मान:गोल्ड मेडल और आयरन लेडी का खिताब देने का फैसला, रेसलर का होगा भव्य स्वागत

हरियाणा की सर्वखाप करेगी विनेश फोगाट का सम्मान:गोल्ड मेडल और आयरन लेडी का खिताब देने का फैसला, रेसलर का होगा भव्य स्वागत

हरियाणा की सर्वखाप करेगी विनेश फोगाट का सम्मान:गोल्ड मेडल और आयरन लेडी का खिताब देने का फैसला, रेसलर का होगा भव्य स्वागत

 रोहतक के नांदल भवन में सर्वखाप पंचायत में शामिल लोग

रोहतक के नांदल भवन में सर्व खाप पंचायत का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता नांदल खाप के प्रधान चौ. ओम प्रकाश नांदल ने की। सर्व खाप पंचायत में भारत की बेटी विनेश फोगाट के पेरिस ओलिंपिक में हुए प्रकरण की चर्चा की। जिसमें विनेश फोगाट सिल्वर मेडल तक पहुंच

.

इस अवसर पर सर्वखाप पंचायत ने निर्णय लिया कि विनेश फोगाट के भारत लौटने पर एक भव्य समारोह करके उसे सर्वखाप गोल्ड मेडल और आयरन लेडी के खिताब से नवाजा जाएगा। हवाई अड्डे से लेकर जहां बेटी विनेश पहुंचेगी, वहां प्रदेश का बच्चा-बच्चा सड़क किनारे खड़ा होकर स्वागत करेगा। साथ ही विनेश फोगाट का वजन इतना क्यों बढ़ा उसके साथ गए आफिसर से जवाबदेही तय की जाए।

इस बारे सर्व खाप पंचायत महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपेगी। इस अवसर पर प्रधान संजय देशवाल खाप, तुलसी ग्रेवाल प्रधान महम चौबीसी, अशोक मलिक गठवाला खाप, जगवंत हुड्डा प्रवक्ता हुड्डाखाप, कुलदीप मलिक प्रधान मलिक खाप, ब्रहमा रिटोली उप प्रधान सिगरोहा खाप, जयपाल दहिया प्रधान दहिया खाप, राजपाल कादयान प्रधान कादयान खाप, ओमप्रकाश कडेला प्रधान कडेला खाप, डॉ. निर्मला चौधरी सर्वजातीय सर्वखाप महिला महापंचायत जिला अध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।

source

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
MENU