Home Uncategorized झज्जर में मुआवजे को लेकर किसानों का प्रदर्शन:डीसी से मिले 22 गांवों के किसान; चौथी वार्ता में भी सहमति नहीं, सीएम से मिलेंगे

झज्जर में मुआवजे को लेकर किसानों का प्रदर्शन:डीसी से मिले 22 गांवों के किसान; चौथी वार्ता में भी सहमति नहीं, सीएम से मिलेंगे

झज्जर में मुआवजे को लेकर किसानों का प्रदर्शन:डीसी से मिले 22 गांवों के किसान; चौथी वार्ता में भी सहमति नहीं, सीएम से मिलेंगे

झज्जर के लघु सचिवालय में रोष जताते हुए किसान।

हरियाणा के झज्जर में राजस्थान से यहां के खेतों के रास्ते से दिल्ली जाने वाली बिजली की 765 केवी हाईटेंशन लाइन को लेकर किसानों ने गुरुवार को लघु सचिवालय में प्रदर्शन किया। 22 गांवों के किसान मुआवजे की मांग को लेकर गुरुवार को डीसी से मिलने पहुंचे। किसान

.

लघु सचिवालय परिसर में किसानों ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी भी की। डीसी ने जहां किसानों को हरियाणा सरकार द्वारा गुजरात और महाराष्ट्र की तर्ज पर मुआवजा दिए जाने की बात कही, वहीं किसानों ने डीसी के तर्क पर असहमति जताई और मुआवजा कर्नाटक सरकार की तर्ज पर दिए जाने की मांग की। जब डीसी के साथ किसानों की सहमति नहीं बनी तो किसानों ने अगले सप्ताह इसी मामले को लेकर सीएम से मिलने की बात कही।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए किसान-कामगार अधिकार मोर्चे के सत्येंद्र लोहचब ने कहा कि डीसी के साथ यह उनकी चौथी वार्ता थी, लेकिन इस वार्ता में भी किसानों की समस्या का कोई समाधान नहीं निकला। उन्होंने कहा कि किसान सर्कल रेट से नहीं बल्कि मार्किट रेट से अपनी जमीन का मुआवजा चाहते हैं। शासन और प्रशासन को ये मंजूर नहीं है।

उन्होंने कहा कि किसान आने वाले समय में आंदोलन को और तेज करेंगे। लोहचब के अनुसार अगले सप्ताह इसी मामले में उनकी सीएम के साथ वार्ता है। यदि उस वार्ता में समाधान नहीं निकलता है तो फिर उनकी बड़ा आंदोलन खड़ा करने की तैयारी है।

source

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
MENU