Home Business व्रज आयरन का शेयर 15.94% ऊपर ₹240 पर लिस्ट:इश्यू प्राइस ₹207 था; स्पंज आयरन और टीएमटी बार बनाती है कंपनी

व्रज आयरन का शेयर 15.94% ऊपर ₹240 पर लिस्ट:इश्यू प्राइस ₹207 था; स्पंज आयरन और टीएमटी बार बनाती है कंपनी

मुंबई11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

व्रज आयरन एंड स्टील लिमिटेड का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 15.94% की तेजी के साथ 240 रुपए पर लिस्ट हुआ। इस IPO का इश्यू प्राइस ₹207 था। यह IPO 26 जून से 28 जून तक रिटेल निवेशकों के लिए ओपन था।

तीन दिनों में यह इश्यू टोटल 126.36 गुना सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 58.31 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 173.99 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 221.66 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

₹171 करोड़ का था व्रज आयरन एंड स्टील का इश्यू
व्रज आयरन एंड स्टील लिमिटेड का ये इश्यू टोटल ₹171 करोड़ का था। इसके लिए कंपनी ने पूरे ₹171 करोड़ के 8,260,870 फ्रेश शेयर इश्यू किए हैं। यह पूरी तरह से फ्रेश IPO है, जिसमें कंपनी के मौजूदा निवेशक और प्रमोटर ऑफर फॉर सेल के जरिए एक भी शेयर नहीं बेचे।

मैक्सिमम 936 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते थे रिटेल निवेशक
व्रज ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹195-₹207 तय किया था। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 72 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते थे। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹207 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते, तो इसके लिए ₹14,904 इन्वेस्ट करने होते।

वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 936 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते थे। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹193,752 खर्च करने होते।

इश्यू का 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व था
कंपनी के इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा गया था। इसके अलावा करीब 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी का 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व था।

स्पंज आयरन और TMT बार बनाती है कंपनी
व्रज आयरन एंड स्टील लिमिटेड व्रज ब्रांड के तहत स्पंज आयरन, एम.एस. बिलेट्स और TMT बार बनाती है। कंपनी के छत्तीसगढ़ स्थित रायपुर और बिलासपुर में दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं। 31 मार्च 2023 तक इन प्लांट की कुल स्थापित क्षमता 231,600 टन प्रति वर्ष थी।

IPO क्या होता है?
जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर्स को आम लोगों के लिए जारी करती है तो इसे इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO कहते हैं। कंपनी को कारोबार बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत होती है। ऐसे में कंपनी बाजार से कर्ज लेने के बजाय कुछ शेयर पब्लिक को बेचकर या नए शेयर इश्यू करके पैसा जुटाती है। इसी के लिए कंपनी IPO लाती है।

खबरें और भी हैं…

source

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
MENU