Home Uncategorized चरखी दादरी में बबीता फोगाट का बयान:बोलीं- इस बार सीखे हैं राजनीति के गुर, पार्टी टिकट देगी तो चुनाव लड़ूंगी

चरखी दादरी में बबीता फोगाट का बयान:बोलीं- इस बार सीखे हैं राजनीति के गुर, पार्टी टिकट देगी तो चुनाव लड़ूंगी

चरखी दादरी में बबीता फोगाट का बयान:बोलीं- इस बार सीखे हैं राजनीति के गुर, पार्टी टिकट देगी तो चुनाव लड़ूंगी

प्रेस वार्ता में जानकारी देती दंगल गर्ल बबीता फोगाट।

दंगल गर्ल के नाम से मशहूर भाजपा नेत्री बबीता फोगाट ने पत्रकार वार्ता के दौरान जहां पिछला विधानसभा चुनाव में हार की टीस बयां की, वहीं कहा कि कुश्ती के अखाड़े में सीखे दांव पेचों को वे राजनीति के अखाड़े में दांव पेच सहीं नहीं लगा पाई। कुछ अपनों ने दिया ध

.

बता दें कि बबीता फोगाट ने अपने दादरी निवास पर प्रेस वार्ता करते हुए हरियाणा सरकार द्वारा सरपंचों के लिए की गई घोषणा का स्वागत किया और सरकार की नीतियों का बखान किया। उन्होंने कहा कि सीएम नायब सिंह सैनी ने धरातल पर कार्य करते हुए सरंपचों के लिए काफी घोषणाएं कर विकास को आगे बढ़ाया जाएगा।

भाजपा तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाएगी- बबीता

सरपंचों को मिले सम्मान के बाद हरियाणा की राजनीति में भी काफी बदलाव होगा और भाजपा तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाएगी। इस दौरान बबीता ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पहलवान मेहनत करना जानते हैं वहीं राजनीति का ज्यादा अनुभव नहीं था। कुछ कमियां रही जिसके चलते वे पिछला विधानसभा का चुनाव नहीं जीत पाई।

इस बार वे फील्ड में रहते हुए राजनीति के भी दांव पेच सीखकर फिर से चुनाव मैदान में उतरने का मन बनाया है। बबीता ने कहा कि पार्टी उनकी कुशलता व मेहनत के बूते टिकट देती है तो वे फिर से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ना चाहेंगी। बबीता फोगाट ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश में मां-बेटा तो हरियाणा में बाप-बेटा ने पार्टी को हासिए पर भेज दिया है।

कांग्रेस पार्टी परिवारवाद से बाहर नहीं निकल रही यहीं कारण है कि किरण चौधरी ने दुखी होकर कांग्रेस पार्टी छोड़नी पड़ी। इस बार देश की जनता के अनुरूप हरियाणा की जनता परिवारवाद को खत्म कर भाजपा की सरकार बनाएगी।

source

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
MENU